
बीते एक साल में महिलाओं से जुड़ी कई चीज़ें बदलीं तो सरकार की तरफ अनेक फैसले भी लिए गए. इन फैसलों और बदलाव पर मिलीजुली प्रतिक्रिया रही. लेकिन कुछ ऐसे फैसले भी आएं जो महिलाओं को खास ध्यान में रखकर किए गए. आज हम आपको सालभर के लेखा-जोखा के तहत बताने जा रहे हैं कुछ चौंकाने वाली ऐसी बातें जिसका असर सभों पर पड़ा.
सरोगेसी रेगुलेशन बिल – मोदी कैबिनेट ने 14 सितंबर को उस बिल को मंजूरी दे दी जिसमें किराये की कोख (सरोगेसी) वाली मां के अधिकारों की रक्षा के उपाय किये गये हैं. इसके साथ ही सरोगेसी से जन्मे बच्चों के अभिभावकों को कानूनी मान्यता देने का प्रावधान है. कैबिनेट से पास सरोगेसी रेगुलेशन बिल 2016 के मुताबिक, अविवाहित पुरुष या महिला, सिंगल, लिव इन में रह रहा जोड़ा और समलैंगिक जोड़े अब सरोगेसी के लिए आवेदन नहीं कर सकते. इसके साथ ही अब सिर्फ रिश्तेदार महिला ही सरोगेसी के जरिए मां बन सकती है.