
धूम्रपान को आज कल लोगो ने फैशन ट्रेंड मान लिया हैं. सिगरेट कश लगाते हुए आजकल के युवा बहुत ही गौरवान्वित महसूस करते हैं मगर वो इस बात से अंजान हैं की उनकी इस हरकत से उनके पुरुषत्व में कमी आ सकती हैं या हो सकता हैं वो नपुंसक ही जाये.
जी हाँ ये बात बिलकुल सत्य हैं धूम्रपान से न सिर्फ दिल का दौरा, लकवा और रक्तचाप बढ़ने जैसी समस्याएं होती हैं बल्कि धूम्रपान की वजह से पुरुषों की यौन क्षमता पर भी असर पड़ता हैं. जो लोग दिन के 20 सिगरेट पीते हैं उनमें मर्दाना ताकत कम होने की संभावना 40 प्रतिशत तक बढ़ जाती है, यह जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के मनोनीत अध्यक्ष डॉ के.के.अग्रवाल ने दी.
डॉ. अग्रवाल के अनुसार धुंए में मौजूद निकोटिन की वजह से अंगो में सिकुड़न आ जाती हैं. ‘टोबैको कंट्रोल’ में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक धूम्रपान करने वाले 16 से 59 वर्ष के पुरुषों में मर्दाना कमजोरी की संभावना दोगुनी होती है.
Source: dailyhunt