
बाजार में कॉस्मेटिक और क्रीम बहुत ही मंंहगे मिलते है और लेकिन क्या आप जानते है कि घरेलू नूस्खों से भी आप मॉइस्चराइज़ स्कीन पा सकते हैं। सर्दियों में ज्यादातर लोगों को रूखी त्वचा की समस्या का सामना करना पड़ता है। सर्दियों में त्वचा में नमी कम होने की वजह से त्वचा रूखी हो जाती है। क्या आप जानते है कि घर पर ग्सिलीन, शहद और दूध जैसे कई नैचूरल मॉइस्चराइज़र मौजूद होते हैं जिनके सीधे इस्तेमाल से हम रूखी त्वचा की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
रूखी त्वचा, त्वचा में जलन और फटी त्वचा में इनके इस्तेमाल से जल्दी से जल्दी किया जा सकता है। सर्दियों के दौरान बाहर चलन वाली हवा के कारण त्वचा खुश्क हो जाती है। हम सभी को हर मौसम में अपनी त्वचा की खास देखभाल की जरूरत होती है। सर्दियों के दौरान रूखी त्वचा की समस्या की वजह से त्वचा फटने लगती है और त्वचा अस्वस्थ दिखाई देने लगती है।