
पुरुषों को प्यार करने और उसका इजहार करने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है लेकिन जब बात कमिटमेंट की आती है तो उनके सुर बदल जाते हैं। उनके भीतर का डर उनके जवाबों और चेहरे से देखा जा सकता है। एक बार अगर यह मान भी लिया जाये की उन्होंने कमिटमेंट कर भी दी तो कुछ वक्त बाद ही उन्हें इसका पछतावा होने लगता है। यह बात दुनिया के लगभग हर पुरुष पर लागू होती हो, ऐसा नहीं है लेकिन ज्यादातर मामलों में यही देखा गया है कि लड़के कमिटमेंट से डरते हैं।
दरअसल, पुरुषों को ऐसा लगता है कि एकबार कमिटमेंट कर लेने के बाद उनका पर्सनल स्पेस खत्म हो जाएगा। कुछ भी करने के लिए उन्हें अपने साथी को भी राजी करना होगा। इन्हीं सारी बातों की वजह से ज्यादातर लड़के कमिटमेंट से डरते हैं। इसके अलावा यह भी कारण भी हो सकते हैं…
- कमिटमेंट से डरने का एक बड़ा कारण यह हो सकता है कि उन्हें लगता हो कि ऐसा करने से उनकी आजादीमें कमी आजाएगी और उन्हें जिम्मेदारियां उठानी होंगी।