
क्या आपने कभी सोचा है लहसुन खाने से क्यों मुंह से इतनी स्मैल आती है? क्यों लहसुन खाकर घंटों तक इसकी स्मैल आपको फील होती रहती है? आमतौर पर लोग लहसुन की स्मैल से बचने के लिए लहसुन से बने हुए पकवानों को नहीं खाते. लहसुन से स्मैल आने का कारण- लहसुन में स्मैल आने का सबसे बड़ा कारण है उसमें मौजूद सल्फर. सल्फर एक तरह का कैमिकल है जो कि सड़े हुए अंडे जैसी स्मैल करता है. हमारे मुंह में मौजूद बैक्टीरिया सल्फर को खा जाते हैं और फिर गैस छोड़ते हैं जो कि बदबूदार गंध वाले कैमिकल से भरी होती है. पूरे शरीर से आने लगती है स्मैल- सिर्फ सांस से ही नहीं बल्कि अंदरूनी रूप से भी आपको स्मैल आने लगती है.
Loading...
Pages: 1 2