क्या उल्टा सीधा खाना खा रहे हैं या फिर जरुरत से कम या जरुरत से ज्यादा खा रहे हैं तो भी ये खतरे की तरफ इशारा करता है। इसतरह का व्यवहार बताता है कि आपको भोजन विकार है जिसके कई सारे कारण हो सकते हैं। भोजन विकार एक तरह का मानसिक रोग है जिससे खाने-पीने की आदतों को नुकसान पहुंचाता है जिससे सेहत पर असर होता है। इसके अलावा लक्षण ये हैं कि बहुत बार खाना खाना, एक बार में ढे़र सारा खाना या फिर बहुत कम खाना।
इसको विस्तार से समझा जाए तो ऐनोरेक्सिया की बीमारी जिसमें व्यक्ति खुद को दुबला पतला रखने के लिए खाना पीना बंद कर देता है। जिससे वो कुपोषण का शिकार हो जाते हैं। ऐनोरेक्सिया पूरी तरह से मानसिक अस्थितरा पर आधारित है। ऐनोरेक्सिया का मरीज वजन कम करने के लिए बहुत कम खाता है। दूसरा मोटा होने के डर से कम खाने लगते हैं। इस बीमारी का इलाज ये है कि कम खाने की वजह से होने वाले पोषण के नुकसान को पूरा करना, साथ ही मानसिक तौर पर उसे तैयार करना की खाने से उसका वजन नहीं बढ़ेगा।
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!