
आज का समय पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है .प्रदुषण न सिर्फ हमारी सेहत को नुकसान पहुचता है बल्कि हमारी स्किन को भी प्रभावित करता है.प्रदुषण की वजह से ही हमारी स्किन में एजिंग, रिंगकल और दाग धब्बे दिखने लगते हैं.
Loading...
आइये जानते है इस प्रदूषण से अपने को और अपनी सुंदरता को कैसे बचाय जाए.
1-पूरे दिन तारो ताज़ा रहने के लिए फेस मिस्ट अपने पास रखें. यह वॉटर स्प्रे आपकी स्किन को हाइड्रेट रखेगा. आप जब भी बाहर रहेंगी तो यह मॉइस्चराइज़र और टोनर की तरह काम करेगा.
2-प्रदूषण से स्किन को बचाने के लिए इसका जरूर इस्तेमाल करें. अगर आप सारा दिन बाहर रहती हैं तो सनस्क्रीन को दिन में कई बार लगाएं.
Loading...
Pages: 1 2