
जब भी आप खुश होते हैं या फिर सुकून पाना चाहते हैं, तो आपको पेड़ का लहराना, चिड़ियों का चहचहाना, झाड़ियों का हिलना, पक्षियों का उड़ना काफी सुंदर और शांति भरा महसूस होता है। एक नए अध्ययन से पता चला है कि अगर आप पेड़ों, झाड़ियों और चिड़ियों की चहचहाहट वाले पड़ोस में रहते हैं, तो आपके तनावग्रस्त या बैचैन होने की संभावना कम हो जाती है।
Loading...
एक्सेस्टर यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश ट्रस्ट फॉर ऑर्निथोलॉजी व क्वींसलैंड यूनिविर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार, जिन लोगों ने अपराह्न में कई पक्षियों को देखा उनमें अवसाद तनाव और बेचैनी देखी गई।
Pages: 1 2