
उबले हुए होल ग्रेन पास्ता में गोट चीज कटे हुए टमाटर, अखरोट और ताजा क्रीम मिलाकर खाएं।
Loading...
सेब की लंबी फांकें निकाल कर उसमें नींबू का रस, दालचीनी पाउडर, वनीला एसेंस और किशमिश डालकर माइक्रोवेव में रोस्ट करें। ऊपर से शहद और रोस्टेड अखरोट उालकर सर्व करें।
भुने हुए टोफू में रोस्ट किए और कटे हुए अखरोट कटा हुआ सेब, कटा हुआ एवोकैडो, 1 टी स्पून कटी हुई सेलरी स्वादानुसार नमक और नींबू का रस मिलाकर प्रोटीन पंच तैयार कर सकते हैं।
Loading...
क्रीम डिप बनाने के लिए एक कप दही में 6-7 अखरोट, 1 कली लहसुन, 1 टी स्पून पार्सले मिलाकर फूड प्रोसेसर में मिक्स करें। अच्छी तरह एकसार होने पर इस्तेमाल करें।
Source: shiromaninews
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!