
सर्दियों में आपके बाल बेजान, चिपचिपे और रूखे हो जाते हैं, जिससे उनकी चमक खोने लग जाती है। अगर आप अपने बालों की चमक को खोना नहीं चाहती हैं, तो ऐसे में आप घर पर ही कुछ ऐसे होममेड कंडीशनर को बना सकती हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बालों की बेहतरीन केयर कर सकती हैं। इन घरेलू उपचारों का इस्तेमाल करके आपके बालों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा और आप आसानी से चमकदार और सिल्की बाल पा सकती हैं। आइए जानिए किस तरह से यह होममेड कंडीशनर बनाया जाता है।
1 चायपत्ती
चायपत्ती को अच्छी तरह से उबाल लें और फिर उसमें नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें। अब इस पानी को ठंडा होने दें। शैम्पू करने के बाद आप आसानी से कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके बालों की जड़े मजबूत हो जाएंगी और आपके बाल चमकदार बन जाएंगे।