
आज के समय की भागदौड़ भरी व्यस्त जिंदगी में आधे से ज्यादा लोग तनाव के शिकार ही रहते है। कभी नौकरी की चिंता तो कभी ऑफिस के बढ़ते काम की परेशानी। जिसका असर सीधे हमारी सेहत पर पड़ता है। जिससे ना जानें कितनी बीमारियों का जन्म होने लगता है। इन बातों से अनजान हम अपने दिनभर के कामों में लगे रहते है, पर क्या आप जानती हैं कि बीमारी छोटी हो या बड़ी आगे चलकर भयानक रूप ले ही लेती है। जिसका इलाज कराना फिर हमारे बस में भी नहीं होता। आज हम आपको तनाव से जुड़ी समस्याओं के निवारण के बारे में बता रहें हैं, जिसका उपयोग करके आप इस समस्या का समाधान पा सकती है।
तनाव जैसी समस्या को दूर भगाने के लिए घरों में पाया जाने वाला तेजपत्ता सबसे फायदेमंद इलाज है। तेजपत्ते का इस्तेमाल करने से जल्द ही तनाव को दूर किया जा सकता है।