
कई बार खाना खाने के बाद पेट फूलने लगता है, जिस वजह से पेट से सांस लेना भी मुश्कीकिल हो जाता है। पेट के फूलने की समस्या ज्यादा तर लोगों के होती है लेकिन क्वया आपको पता है , यह गैस, ओवरईटिंग जैसी चीजें से नहीं बल्कि कई बार कुछ बीमारियों और कोई हेल्थ प्रॉबल्म के कारण भी हो सकती है। इसलिए पेट फूलने की समस्या को नजरअंदाज न करें क्योंकि यह कोई हेल्थ प्रॉब्लम का भी संकेत हो सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे हीसंकेतकेबारेमेंबताएंगे,जिस वजह से पेट फूलने लगताहै।
थॉइराइड प्रॉबल्स
अंडर एक्टिव थाइरॉइड हॉर्मोन में प्रर्याप्त मात्रा में हॉर्मोन नहीं बन पातेहै।जिस वजह से शरीर का मेटॉबालिज्म स्लो हो जाता है और पेट फूलने लगता है।
पुरी नींद न लेना
एक शोध में पाया गया है कि 5 घंटे से कम नींद लेने से मोटापा बढ़ने लगताहै।