
पीलिया यानी जांडिस जिससे शरीर में खून की कमी होने लगती है, भूख मर जाती है और आखों के साथ पूरा शरीर प्रभावित होता है,
इसके उपचार के लिए इन आहारों का सेवन करें.
1-टमाटर में विटामिन सी पाया जाता है, इसलिये यह लाइकोपीन में रिच होता है, जो कि एक प्रभावशाली एंटीऑक्सीडेंट हेाता है. इसलिये टमाटर का रस लीवर को स्वस्थ्य बनाने में लाभदायक होता है.मूली के रस मे इतनी ताकत होती है कि वह खून और लीवर से अत्यधिक बिलिरूबीन को निकाल सके. रोगी को दिन में 2 से 3 गिलास मूली का रस जरुर पीना चाहिये.
2-जौ आपके शरीर से लीवर से सारी गंदगी को साफ करने की शक्ति रखता है. जौ और धनिया के बीज को रातभर पानी में भिगो दीजिये और फिर उसे सुबह पी लीजिये. जौ और धनिया के बीज वाले पानी को पीने से लीवर से गंदगी साफ होती है.