
फैशन हमेशा अपना रंग बदलता रहता है .आजकल फैशन में डेनिम और बॉम्बर जैकेट का खूब ट्रैंड चल रहा है. इसी के साथ इस फैशन सीजन में चल रहे हैं पोंचो. पोंचो स्टाइल फैशन में नए नहीं हैं, पहले भी लोग इन्हें वियर करते थे लेकिन इन दिनों ये फैशन में दोबारा आ गए हैं. पोंचो स्टाइल ड्रैस को आप कैजुअल, स्ट्रीट स्टाइल और कॉकटेल पार्टी में पहन हैं
1-पहले तो सिर्फ कमर तक के पोंचो फैशन में चलते थे लेकिन अब फ्लोर लैथ पोंचो भी लड़कियों को पसंद आ रहे हैं. इसमें सिर से लेकर पैरों तक आपकी पूरी बॉडी कवर हो जाती है जिससे आप फैशनेबल तो दिखती हैं, साथ ही ठंड से भी बची रहती हैं.
2-केप स्टाइल पोंचो इन दिनों काफी ट्रैंड में चल रहा है. यह प्रिंट औऱ प्लेन दोनों तरह से आप चूज कर सकती हैं. जींस और लांग गाऊन के साथ आप इसे वियर कर सकती हैं.