आजकल मौसम में लगातार बदलाव देखे जा सकते हैं, अचानक बारिश हो जाती है, तो कभी तेज धूप निकल जाता है। ऐसे बदलते मौसम में लोग बुखार के शिकार भी हो जाते हैं। अक्सर लोग बुखार में डॉक्टर के पास जाते हैं, लेकिन आम बुखार के लिए डॉक्टर के पास जाने की बजाय आप कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं।
आधे चम्मच लौंग पाउडर को करीब 20 तुलसी के पत्तों के साथ एक लीटर पानी में डालकर उबाल लें। पानी को तब तक उबालें जब तक कि पानी घट कर आधा न रह जाए। इस काढ़े का हर दो घंटे में पिए इससे आपका बुखार झट से उतर जाएगा।

एक कप पानी में अदरक के दो टुकड़े या सौंठ पाउडर को डालकर उबालें। अदरक के साथ थोड़ी हल्दी, काली मिर्च, चीनी को उबालें। इसे दिन में चार बार थोड़ा थोड़ा पिएं।
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!