
टैटू की तरह बॉडी पियर्सिंग का क्रेज़ भी इंडिया के युथ पर सर चढ़ कर बोल रहा है. फैशन कि दौड़ में एक दुसरे से आगे निकलने की कोशिश में सभी एक दुसरे की नक़ल करने में लगे हुए हैं. पहले बॉडी पियरसिंग का मतलब सिर्फ कान और नाक छिदवाने से ही था लेकिन अब तो शरीर के हर हिस्से पर पियरसिंग की जाने लगी है. हालांकि कान और आइब्रो पर पियर्सिंग कराना आम बात हो गई हैं।
Loading...
लेकिन पियर्सिंग कराने के लिए आपको कई सावधानियां भी बरतनी पड़ती हैं। पियरसिंग आर्टिस्ट टूल्स को स्टरलाइजर कर लेते हैं या फिर डिस्पोजल सुइयों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे इंफेक्शन का खतरा और बढ़ जाता हैं।
Pages: 1 2