
1. अगर आपके पास कॉफी सीड्स हैं तो इनको दरदरा पीसकर गुलाब के पौधों के लिए खाद के रूप में इस्तेमाल करें।इसमें पोटैशियम, मैग्नीशियम, नाइट्रोजन और दूसरे जरूरी तत्व मौजूद होते हैं जो पौधों को बढऩे में मदद करते हैं।
2. सफेद सिरके का इस्तेमाल आप मिट्टी की अम्लीयता को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। गुलाब के पौधे के विकास के लिए अम्लीय मृदा काफी अच्छी होती है।हालांकि सिर्फ केवल सिरके का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है। इसके साथ ही दूसरे पोषक तत्वों को भी खाद में शामिल करें।
3. जिस तरह केला हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है, उसी तरह केले का छिलका गुलाब के पौधों के लिए।इसमें पोटैशियम की पर्याप्त मात्रा होती है।केले के छिलकों को मिट्टी में कुछ नीचे दबा दीजिए।इससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी और फूल भी खूबसूरत आएंगे।
4. अगर आपके घर में अक्वेरियम है तो सप्ताह में एकबार तो उसका पानी चेंज करते ही होंगे। इस पानी को फेंकने की बजाय गुलाब के गमलों में डाल देने से पौधे व फूल अच्छे रहते हैं।
Source: samaybhaskar
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!