
दिन भर काम में व्यस्त रहने के बात फीजिकली और मेंटली थकान महसूस होने लगती है. अरोमाथेरेपी से आप अपने मन को सुकून का अहसास करा सकते हैं. इंग्लिश रोज जहां रोमांस और रूमानियत को बढ़ाता है वहीं प्रोवेंस लैवेंडर मन और शरीर को आराम पहुंचाता है. सुगंधित मोमबत्तियों को बेचने वाले ब्रांड क्रिजॉट के फाउंडर मेहुल महाजन ने अरोमाथेरेपी से जुड़ी कुछ फ्रेग्रेंस के बारे में बता रहे हैं, जो आपके मूड के अनुसार, आपको सुकून देंगे प्रोवेंस लैवेंडर के परफ्यूम को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है. यह न सिर्फ इन्सोमनिया, बैचेनी और चिड़चिड़ेपन को दूर करता है बल्कि इसकी खुशबू आपके मन की भावनाओं को संतुलित कर आपको सुकून का भी अहसास कराते हैं. थकान भरे दिन के लिए इसकी खुशबू आपके लिए परफेक्ट है. इंग्लिश रोज की अनोखी खुशबू सभी पसंद करते हैं.