
कई ऐसी बीमारियां हैं, जो आज के समय में लोगों को कम उम्र में हो रही हैं। डायबिटीज़, दिल की समस्याएं, तो आम बीमारियां हो गई हैं। अस्वस्थ जीवनशैली और अनहेल्दी डाइट, ये दोनों वज़हें इन समस्याओं का सबसे बड़ा कारण हैं। युवा पीढ़ी आज के समय में जितना अनहेल्दी फूड अपनी डाइट में शामिल कर रही है, उतना ही इन बीमारियों से घिरती जा रही है।
Loading...
देश की युवा पीढ़ी अनहेल्दी लाइउस्टाइल के चलते अब ज़्यादा सावधान रहने लगे हैं और वह समय से पहले नैदानिक जांच एवं एहतियाती मदद के लिए डॉक्टरों के पास पहुंचने लगे हैं।
Pages: 1 2