
चेहरे और हाथ-पैर की सुंदरता और उसे साफ करने के तरीकों के बाद अब कान को साफ करने और उसे आकर्षक दिखाने के लिए इजिप्शियन तरीका ईयर कैंडलिंग का प्रयोग होने लगा है। इस तरीके का प्रयोग पार्लरों में कान की सफाई करने के लिए किया जाता है। जबकि इस पद्धति के कई सारे नुकसान हो सकते हैं और समय-समय पर इस तरीके से होने वाले नुकसानों की शिकायतें भी आती रही हैं। यह क्या है और इससे क्या नुकसान होते हैं, इसके बारे में इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
कहां हुई इसकी शुरूआत
ईयर कैंडलिंग की शुरुआत इजिप्ट में हुई थी।
यह बहुत पहले से लोगों द्वारा कान की सफाई के लिए अपनाया जाता है। इस तरीके में कान को टिश्यू पेपर से कवर कर दिया जाता है फिर एक मोमबत्ती जलाई जाती है। इसमें मोमबत्ती का एक सिरा कान के अंदर होता है और मोमबत्ती का बाहर वाला सिरा जलता है।