
सबसे ज्यादा टेलकम पाउडर का प्रयोग माएं छोटे और नवजात बच्चों पर करती हैं। बच्चों की त्वचा मुलायम होती है और उसे नर्म बनाए रखने के लिए साथ ही रेशेज ना हो, इसलिए जमकर पाउडर लगाती हैं।
हालिया शोध बताते हैं कि खासतौर से बच्चियों पर प्रयोग होने वाला पाउडर उन्हें ओवेरियन कैंसर दे रहा है। बच्चियों के निजी अंगों में पाउडर लगाने की वजह से आगे चलकर ओवेरियन कैंसर का खतरा बढ़ रहा है। लंबे समय तक 25 शोधों के आधार पर ये पाया गया कि माताएं जानकारी की कमी के चलते गुप्तांगों पर पाउडर डालती हैं जोकि खतरनाक है।
द हेल्थ साइट की एक खबर के मुताबिक टेलकम पाउडर में बहुत सारे जहरीली चीजों का प्रयोग होता है जिससे ये खतरनाक हो जाते हैं। इसमें ज्यादातर सिलेकेट और एस्बेसटोस जैसे कंपोनेंट का प्रयोग करते हैं जिससे फेंफड़ों में इफेक्शन का खतरा रहता है। इससे समस्या बचने के लिए इस पाउडर की जगह कोर्नस्टार्च का प्रयोग कर सकते हैं।