
कैसे खत्म करें इस मुँह की बदबू को : पहले तो इस बदबू का जो मुख्य कारण है, उसे जड़ से खत्म करें। मुंह की संभाल और सफाई रखी जाए, जिससे बीमारियां पैदा करने वाले जीवाणुओं को नष्ट किया जा सके। इसका इलाज करने से पहले इसके कारण के बारे में अवगत होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यह कारण ऊपर दिए गए अनेक कारणों में से कोई भी हो सकता है इसलिए इस कारण को खत्म करने के लिए डाक्टर की सलाह लेनी चाहिए। यदि बदबू सिर्फ नाक से ही आ रही है तो इसलिए भी डाक्टर की सलाह लेनी चाहिए और यदि इसका कारण शारीरिक बीमारी है तो उस बीमारी को खत्म करने से ही यह बदबू जाएगी परन्तु यदि उसका कारण मुँह की बीमारियां या मुंह का अन्य कोई कारण है तो सबसे पहला कदम है मुंह की सफाई जिससे मुंह के बीच का करेड़ा और हानिकारक जीवाणु खत्म हो जायेंगे।
Source: ann24x7
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!