
ऑनलाइन होटल बुकिंग सेवा देने वाली कंपनी ओयो रूम्स का कहना है कि अधिकतर भारतीय यात्री अपनी यात्रा योजना को अंतिम समय में मूर्त रूप देते हैं. कंपनी ने अपने मंच पर की गई होटल बुकिंग के विश्लेषणों के आधार पर एक रपट में यह बात कही है.
Loading...
ओयो के मुख्य विकास अधिकारी कविकृत ने एक विज्ञप्ति में बताया कि विश्लेषण के परिणाम दर्शाते हैं कि अधिकतर भारतीय अपनी यात्रा की योजना अचानक बनाते हैं. यात्रा चाहे कारोबार के लिए की जाए या छुट्टी मनाने के लिए, दोनों ही श्रेणी में यात्रा की अचानक योजना बनाने के रुझान तेजी से बड़े हैं.
Pages: 1 2