त्वचा की देखभाल के लिए आप पार्लर या महंगे कॉस्मेटिक्स पर कितना कुछ खर्च करती हैं लेकिन क्या वाकई इससे आपकी त्वचा को उतना फायदा मिलता है जितना मिलना चाहिए? अगर नहीं तो फिर पार्लर के चक्कर लगाने के बजाय क्यों न घर पर ही त्वचा के लिए कुछ प्राकृतिक उत्पाद तैयार करके देखें।
Loading...
ऐसे में आप बादाम के बने ऐसे कई उत्पाद तैयार कर सकती हैं जो आपको स्वस्थ व निखरी त्वचा देंगे। आइए जानें, बादाम के बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में।
झुर्रियां हटाएगा एल्मंड ऑयल फेस मास्क
बादाम के तेल में शहद और नींबू का रस बनाकर सप्ताह में एक बार चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से धो लें। यह फेस मास्क चेहरे की झुर्रियों को खत्म करता है और त्वचा को टाइट रखता है।
गोरेपन के लिए दूध-बादाम मास्क
त्वचा में निखार लाने के लिए यह फेय मास्क बेहतरीन है। बादाम को रात भर भिगाएं। फिर इसे पीसकर इसमें कच्चा दूध मिलाएं। चेहरा साफ करके इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
ड्राइनेस दूर करे एल्मंड ऑयल मॉश्च्यराइजर
ड्राइ स्किन की परेशानियों से त्वचा को बचाने के लिए यह मॉश्च्यराइजर कारगर है। बादाम के तेल में विटामिन ई ऑयल मिलाएं और कोल्ड क्रीम के साथ मिलाकर इसे लगाएं।
Source: ann24x7
कृपया इस रेसिपी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!