जब से लोगों के हाथ में स्मार्टफोन आया है तब से सेल्फी लेने का क्रेज तेजी से बढ़ा है, विशेषकर लड़कियों और महिलाओं में। इस मामले में बॉलीवुड और हॉलीवुड की एक्ट्रेस और मॉडल्स भी कम नहीं हैं। उनको भी सेल्फी लेने का तगड़ा चस्का लगा हुआ है। जहां तक सेल्फी की बात है तो कई बार ये बहुत ही अच्छी आ जाती है, लेकिन कई बार सेल्फी ऐसी आती है जिसे डिलिट करने का मन करता है। आज हम आपको सेल्फी लेने से पहले मेकअप के बारे में कुछ टिप्स दे रहे हैं इनकी मदद से आपकी सेल्फी में चार चांद लग जाएंगे।
सेल्फी मेकअप टिप्स –
– सेल्फी किस जगह ली जानी है इसका ध्यान रखें। जैसे अगर आप कॉलेज में हैं तो न्यूड मेकअप रखें यानी त्वचा के रंग से मिलता जुलता मेकअप करें।