लड़कियां ब्लैकहैड्स की प्रॉब्लम से ज्यादा ही दुखी रहती हैं। इनसे पीछा छुड़वाने के लिए वह बाजारी कास्मैटिक प्रॉडक्ट्स और ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। यह ब्यूटी ट्रीटमेंट काफी महंगे होते हैं लेकिन अगर इनकी जगह पर घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल किया जाए तो यह ज्यादा कारगार और सस्ते पड़ते हैं।
आज हम आपको ब्लैक हैड्स से छुटकारा पाने का ऐसा आसान नैचुरल घरेलू नुस्खा बताएंगे, जिसकी मदद से मिनटों में ब्लैक हैड्स तो निकलेंगे ही, साथ ही में स्किन भी ग्लो करेंगी। इसके लिए आपको जरूरत पड़ेगी सिर्फ एक अंडे और फेशियल टीशू पेपर की।
*ध्यान में रखें ये बातें
-ज्यादातर लोग ऊंगलियों से दबाकर या नाखूनों की मदद से ब्लैकहैड्स निकालने की कोशिश करतें हैं। ऐसा करने की गलती कभी न करें क्योंकि ऐसा करने से स्किन पर भद्दे निशान पड़ जाते हैं जो काफी मुश्किल से जाते हैं।
-कुछ लोग गर्म पानी की भाप लेकर भी ब्लैकहैड्स निकालने की कोशिश करते हैं लेकिन इससे रोम छिद्र खुले रह जाते हैं, जिससे दोबारा उस जगह पर ब्लैक हैड्स होने की संभावना रहती है। भाप द्वारा ब्लैक हैड्स निकालने की प्रक्रिया ब्यूटी एक्सपर्ट से करवाएं।
Source: punjabkesari
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!
