
1. भूख बढाने वाला
केसर के सेवन से भूख खुलकर लगने लगती है। अगर कोई व्यक्ति कम भोजन करता है या उसे भूख नहीं लगती है तो केसर का इस्तेमाल भोजन बनाने में करने से लाभ मिलता है। इससे पाचन क्रिया भी दुरूस्त रहती है।
2. त्वचा के दाग-धब्बे दूर करें
केसर के सेवन से चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं। अगर आंखों के नीचे काले गड्डे हो गए हैं तो वे भी ठीक हो जाते हैं। साथ चेहरे पर दमक आ जाती है।
3. मासिक धर्म के दौरान दर्द में राहत दे
पीरियड्स के दौरान महिलाओं को होने वाले दर्द में केसर का सेवन राहत देता है। इसके कोई दुष्परिणाम भी नहीं होते हैं। यह उन दिनों में हारमोन्स को संतुलित बनाये रखने में मददगार साबित होता है।
4. दमकती त्वचा
केसर के सेवन या त्वचा पर इस्तेमाल से त्वचा की दमक में काफी वृद्धि हो जाती है। शहद के साथ केसर को मिलाएं और उस लेप को चेहरे पर लगा लें, इससे स्कीन में ग्लो आ जाता है।
5. दाने दूर करें
केसर के इस्तेमाल से चेहरे पर होने वाले पस भरे दाने व कील-मुहांसे भी ठीक हो जाते हैं। तुलसी, केसर और शहद को मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट लगाएं, बाद में गुनगुने पानी से धो लें।
6. बालों को झडऩे से रोके
केसर के इस्तेमाल से बालों को झडऩे से रोका जा सकता है। एक कटोरे में एक चुटकी केसर, लिकोरिक पाउडर और दूध को अच्छे से मिला लें और इसे बालों पर लगाएं। बाद में धो लें। बालों का झडऩा बंद हो जाएा।
7. किडनी स्टोन के उपचार में लाभप्रद
केसर के इस्तेमाल से किडनी में होने वाली पथरी का इलाज संभव है। यह रक्त परिसंचरण को दुरूस्त बनाये रखता है और पेट दर्द में भी राहत मिलती है।
8. सन टैन को दूर करे
शरीर में धूप पडऩे से कालापन आ जाता है जिसे सन टैनिंग कहा जाता है। केसर के इस्तेमाल से सनटैनिंग को हटा सकते हैं और त्वचा को वापस सामान्य अवस्था में ला सकते हैं। केसर से बनने वाले नेचुरल पैक को लगाने से यह समस्या से निजात पाना आसान होता है। आयुर्वेद में केसर का इसके लिए विशेष महत्व बताया गया है।
9. पेप्टिक अल्सर का इलाज करे
पेट में अल्सर या पेप्टिक अल्सर की समस्या होने पर केसर का सेवन, रोगी को सही कर देता है। इसे दूध में मिलाकर पीने से अल्सर की समस्या से आराम मिल जाता है।
10. सीने में जलन
अगर किसी को सीने में जलन की समस्या होती है तो उसे केसर का सेवन लाभ पहुँचा सकता है।
Source: samacharjagat
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!