
अल्कोहल के नाम आते ही लोगों के दिमाग में इसकी बुराईयां गुंजने लगती है। अल्कोहल सेहत के लिए हानिकारक होती है लेकिन इसके कई फायदे भी है। अल्कोहल को त्वचा पर रंगड़ने से कई प्रकार के शारीरिक स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। रबिंग अल्कोहल के बारे में आपने सुना होगा। कई लोग इसका इस्तेमाल नशे के तौर पर भी करते हैं। आज हम आपको रबिंग अल्कोहल के सेहत संबंधित फायदो के बारे में बताने जा रहे है।
- नाखूनों की फंगस
नाखूनों की फंगस दूर करने के लिए रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें। इसे कॉटन पर डालकर नाखूनों पर लगाएं। 30 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। बाद में धो लें।
- हल्का घाव
हल्का सा घाव होने पर इसे कॉटन के साथ उस जगह पर लगाएं। इससे थोड़ी सी जलन होगी लेकिन जल्द ही आराम मिलेगा।
- मच्छर काटने पर
कई बार मच्छर काटने पर छाला पड़ जाता है। ऐसे में उस जगह पर हल्का सा रबिंग अल्कोहल छिड़क लें। बाद में धो लें।