Loading...
Sharing is caring!
इस रोग में रोगी के अण्डकोषों में पानी भर जाता है जिसके कारण उसके अण्डकोष में सूजन आ जाती हैं। जब यह रोग किसी व्यक्ति को होता है तो उसके केवल एक ही तरफ के अण्डकोष में पानी भरता है। इस रोग का इलाज प्राकृतिक चिकित्सा से किया जा सकता है। जब किसी व्यक्ति को अंडकोष के पानी भर जाता है तो उस स्थान पर सुजन हो जाती है| हाइड्रोसिल नामक रोग किसी को भी हो सकता है. लेकिन यह बीमारी अक्सर 40 से अधिक उम्र के व्यक्तियों में अधिकतर देखा गया है. इस बीमारी को ठीक करने के लिए अंडकोष में भरे हुए पानी को बाहर निकालना बहुत जरूरी है.अंडकोष पर किसी प्रकार की चोट लगना, नसों का सूज जाना, स्वास्थ्य की समस्याएं, अधिक शारीरिक सम्बन्ध बनाना, भारी वजन उठाना जैसे कई कारणों से यह बिमारी हो जाती है.

Loading...