लोग वजन घटाने के लिए ना जाने क्या-क्या करते हैं, कोई एक्सरसाइज करता है तो कोई डाइटिंग, यहां तक कि कई लोग पतले होने के चक्कर में कई दवाईयां भी खाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि खूशबू बिखेरने वाला गुलाब का फूल भी आपका वजन घटाने में कारगर होता है। हम आपको बता रहे हैं किस तरह गुलाब का फूल आपका वजन घटा सकता है।10 से 15 गुलाब की पंखुड़ियां साफ कर एक ग्लास पानी में उबालें। इसे तब तक उबालें जब तक पानी का रंग भूरा और गुलाबी न लगने लगे। इसमें एक चुटकी इलायची पाउडर और स्वादानुसार शहद मिलाएं। अब छन्नी से छानकर इसे चाय की तरह दिन में कम से कम दो बार लें। इसके सेवन से न केवल वजन घटाने में मदद मिलती है तनाव से भी राहत देता है।

गुलाब में न केवल एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण होते हैं। बल्कि यह लैक्सेटिव और ड्यूरेटिक गुणों से भी भरा होता है। लैक्सेटिव और ड्यूरेटिक होने के कारण यह मेटाबॉलिज्म ठीक करता है और पेट के टॉक्सिन हटाता है।
Source: ibnlive
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!