
सरकार ने 55 जरूरी दवाओं का अधिकतम मूल्य तय किया है जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। अनेक रोगों के इलाज में काम आने वाली दवाओं की कीमत 44% तक कम हुई है। राष्ट्रीय भेषज दवा प्राधिकार (एन.पी.पी.ए.) ने इसके साथ ही 29 फार्मलेशन की खुदरा कीमत भी तय की है। एनपीपीए इस फाइनेंशियल ईयर में अब तक 400 से ज्यादा दवाओं के दाम कम चुका है। एनपीपीए इस वित्त वर्ष में अब तक 400 से ज्यादा दवाओं के दाम कम चुका है।
Loading...
पिछले कुछ महीनों के दौरान एचआईवी एड्स, डायबिटीज, एपिलैप्सी, कैंसर, ट्युबरक्लोसिस, कार्डियक डिजीज, अस्थमा, ऑर्थराइटिस और डिप्रेशन की दवाओं के दाम कम हुए हैं।
Pages: 1 2