
आरजीपीवी के कुलपति प्रो. पीयूष त्रिवेदी ने अंतत: सोमवार को प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा कल्पना श्रीवास्तव को प्रभार सौंप दिया। विवि के इतिहास में यह पहली बार किसी पीएस को कुलपति का प्रभार सौंपा गया है। विवि के कुलपति पीयूष त्रिवेदी का कार्यकाल 27 दिसंबर को खत्म हो गया था, तब से त्रिवेदी प्रभारी कुलपति के रूप में प्रभार संभाल रहे थे। नए कुलपति की नियुक्ति शीघ्र की जाना है। राज्यपाल ओपी कोहली के बाहर होने के कारण सर्च कमेटी द्वारा दी गई पैनल में से कुलपति का नाम तय नहीं हो पाया है।
राज्यपाल के आने पर होगी नए कुलपति की घोषणा
आरजीपीवी के नए कुलपति के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
राज्यपाल के आते ही नए कुलपति की घोषणा की जाएगी। माना जा रहा है कि लंबे समय तक पीएस को कुलपति का प्रभार नहीं रहने दिया जाएगा। नए कुलपति की चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण 18 दिसंबर को पूर्ण हो चुका है।
Source: dailyhunt