
“अगर मैं अभी शराब पीना नहीं छोड़ती, तो शायद कभी नहीं छोड़ पाती”- पूजा भट्ट। पूरे 68 दिन हो चुके हैं और 45 साल की पूजा भट्ट ने शराब को हाथ तक नहीं लगाया। 2016 को क्रिसमस और 2017 पर नए साल के जश्न के समय पर भी वह इससे दूर रहीं। एक्टिंग के बाद पूजा ने फिल्ममेकिंग की तरफ जब कदम बढ़ाया, तो वह अपनी शराब पीने की लत से जूझ रही थीं।
Loading...
पूजा भट्ट ने मुंबई मिरर को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि ‘मैं 10 साल और जीना चाहती हूं, जिसके लिए मुझे शराब पीना छोड़ना ही था। मैं पहले की तरह दोबारा से तेज और ज्यादा काम करने वाली बनना चाहती हूं’।