
पहली चीज़ आपको अपनी मेहनत और काबिलियत से मिलती है. दूसरी वाली किस्मत से. इसलिये रिश्तेदारों का आप कुछ नहीं कर सकते. वो जहां रहेंगे आपको बुली करते रहेंगे, निजी सवालों के तोप दागते रहेंगे और अपने बिन मांगे सुझावों से परेशान करते रहेंगे. इसलिए, आपकी मदद के लिए हम हम पेश करते हैं कुछ संभावित सवालों के ‘फेल प्रूफ’ जवाब…
संभावित सवाल: कोई ब्वॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड है क्या? किसी को डेट कर रहे हो क्या? शादी कब करोगे?
ऐसे करें हैंडल: या तो उन्हें शांति से अपने पार्टनर का नाम बता दें (अगर कोई है तो) या फिर आप चिल्लाकर उन्हें कह सकते हैं ‘इससे आपको क्या मतलब’. ऐसा नहीं है कि दोनों तरह के जवाब सुनने के बाद सामने वाले के सवाल खत्म हो जाएंगे. वो आपसे उसका नाम, पता, आपके फ्यूचर प्लान्स, पहली मुलाकात के किस्से पर भी सवाल दाग सकते हैं.