कुछ लोगो की नाक से कभी-कभी खून आने लगता है। यह आम समस्या अक्सर गर्मियो के दिनो में होती है। नाक से खून बहने की समस्या आमतौर पर बच्चो में ज़्यादा देखी जाती है। इस समस्या को नकसीर(Nose Bleeding) के नाम से भी जाना जाता है।
हमारी नाक में बहुत सी छोटी-छोटी रक्त वाहिकाएँ(blood vessels) होती है। इन रक्त वाहिकाओ के फट जाने को ही नकसीर कहा जाता है। इसके अलावा नाक से खून बहने के और भी कारण होते है जैसे की मौसम में नमी का ना होना(तेज गर्मी होना), सर्दी-जुखाम होना आदि। तो अधिक गर्म पदार्थ का सेवन करने से भी कुछ लोगो को यह समस्या हो जाती है।
Nose Bleeding के अहम कारण Causes of Nose Bleeding
1. नाक के अंदर कुछ घुस जाने के कारण
2. नाक की हड्डी में चोट लगने के कारण
3. नाक या सर पर चोट लगने के कारण
4. अधिक उचाई पर जाने के कारण
5. बहुत अधिक कार्य करने के कारण
6. कभी कभी मासिक धर्म ख़तम होने के बाद
Nose Bleeding के लक्षण Symptoms of Nose Bleeding
1. नाक से खून आना
2. नाक से होकर गले में खून आना
3. खून मिला हुआ बलग़ुम आना
4. नाक बंद होना
Source: healthindian
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!