
आजकल जब भी फेसबुक खोलो, स्कूल या कॉलेज के किसी न किसी यार दोस्त की या तो सगाई हो रही है या शादी. और वो फेसबुक पर अपने न्यू ईयर के प्लान्स तो ऐसे शेयर कर रहे हैं जैसे उनसे ज्यादा बढ़िया तरीके से नए साल का स्वागत कोई और कर ही नहीं सकता. ऐसे में, जो इस साल भी सिंगल रह गए, उनके जले पर ऐसे स्टेटस अपडेट्स नमक की तरह काम कर रहे हैं.
Loading...
लेकिन हमारी सलाह ये है कि ऐसे लबी-डबी कपल्स से जलने से बेहतर है कि आप कुछ ऐसा करें जिससे 1 जनवरी का आपका स्टेटस अपडेट्स देख वो जल-भुन जाएं!
Loading...
सिंगल लोगों के लिए खुश होने की ये रही वजहें-