
क्रिसमस और उसके बाद भी नए साल का पार्टी और सर्दियों में आयोजित होने वाली पार्टियों में आप आसान से मेकअप ट्रिक को आजमाकर बेहद दिलकश नजर आ सकती हैं. आल्पस ब्यूटी ग्रुप की संस्थापक और निदेशक भारती तनेजा के इन आसान सुझावों को अपनाकर आप बेहद आकर्षक नजर आ सकती हैं :
* पलकों पर गहरा ग्रे रंग का आईशैडो लगाएं और हल्का सा ब्लैक शिमर लगाएं बाहरी किनारों पर ब्लैक शेड से आंखों को स्मोकी लुक दें.आईब्रो बोन्स को हाइलाइट करने के लिए व्हाइट-गोल्ड रंग का आईशैडो लगाएं और फिर पलकों के नीचे थोड़ा सा तांबई रंग (कॉपर) शेड लगाएं. आंखों में काजल लगाएं. मस्कारा का डबल कोट लगाकर अपनी आंखों को बेहद आकर्षक लुक दें.