
शादियों का सीजन आ गया है.और शादियों का सीजन आते ही लड़कियों में नए और स्टाइलिश कपडे खरीदने की होड़ लग जाती है.लडकिया शादियों में ज़्यादा कर के ट्रेडिशनल कपडे पहनना ही पसंद करती है.शादियों में साड़ी के अलावा लंहगा और सलवार-सूट ही पसंद किए जाते हैं. पर हर बार एक ही तरीके के कपडे पहनना किसी को पसंद नहीं आता है.इसलिए हम आपको एक ऐसा फैशन ट्रेंड बता रहे है जो आपके लुक को चार चाँद लगा देगा. इंडियन हो या इंडो-वेस्टर्न, केप हर गारमेंट के फैशन में चार चांद लगा रहे हैं. सलवार-सूट लहंगा-चोली में तो ये इन दिनों खास पसंद किए जा रहे हैं.
Loading...
केप इन दिनों फैशन में इन है. इसे पोचू की तरह पहनना होता है जिस कारण इसको बार-बार संभालने की भी जरूरत नहीं पड़ती.
Loading...
Pages: 1 2