मादा मच्छर के काटने से फैलने वाली बीमारी डेंगू, जिसने बेहद खतरनाक बीमारी के रूप में अपनी पहचान बनाई है। मच्छर के काटने से होने वाली ये बीमारी खासतौर पर बारिश के मौसम में अपने पैर पसारती है और सैकडों लोग हर रोज इसकी गिरफ्त में आ जाते है और समय रहते इलाज न होने पर ये बीमारी लाइलाज हो जाती है। इसमें रोगी के शरीर में प्लेटलेटस बनना बन्द हो जाती है और रोगी की मौत भी हो सकती है। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है इसलिए साफ सफाई के साथ-साथ फुल कपडे पहनना भी जरूरी है। आइए जानते हैं डेंगू के लक्षण और उससे बचने के उपाय
डेंगू के लक्षण
-तेज बुखार
-मांस पेशियों एवं जोड़ों में भयंकर दर्द
-सिर दर्द
-आखों के पीछे दर्द
-जी मिचलाना
-उल्टी
-दस्त
-त्वचा पर लाल रंग के दाने
डेंगू से बचाव एवं उपचार
-घर में एवं घर के आसपास पानी एकत्र ना होने दें, साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
-यदि घर में बर्तनों आदि में पानी भर कर रखना है तो ढक कर रखें। यदि जरुरत ना हो तो बर्तन खाली कर के या उल्टा कर के रख दें।
-कूलर, गमले आदि का पानी रोज बदलते रहें। यदि पानी की जरूरत ना हो तो कूलर आदि को खाली करके सुखायें।
-फुल कपडों को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करें।
-मच्छर से बचने के लिए क्रीम, स्प्रे, लिक्विड, इलेक्ट्रॉनिक बैट आदि का प्रयोग मच्छरों के बचाव हेतु करें।
