
आज बड़े व्यक्ति ही नहीं, छोटे बच्चे भी मोटापे का शिकार हो रहे हैं। यह एक महामारी का रूप धारण कर चुका है। करीब 30 करोड़ लोग मोटापे की गिरफ्त में हैं। राजधानी दिल्ली में हर दूसरा व्यक्ति मोटापे का शिकार है। दिल्ली में 3 बच्चों में से एक का वजन सामान्य से ज्यादा है।
यह एक ऐसी बीमारी है जिसके घातक मानसिक और शारीरिक परिणाम होते हैं। मोटापा सिर्फ स्वयं में बीमारी तो है ही, कई और बीमारियों को भी उत्पन्न करता है। मोटापाग्रस्त व्यक्ति को चलने-फिरने से लेकर सोने तक में दिक्कत आ सकती है।
यदि मोटापा लम्बे समय तक बना रहे तो डायबिटीज, स्ट्रोक, दिल की बीमारी, उच्च रक्तचाप, श्वासरोग, डिप्रेशन, किडनी रोग, बांझपन, अनिद्रा, कैंसर, लिवर व गॉल ब्लैडर की बीमारियों की गिरफ्त में आसानी से आया जा सकता है।