
वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि मोबाइल आधारित वीडियो गेम के जरिए अवसाद के संकेतों के बजाय इसके निवारण के मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित किया जाए तो ये वीडियो गेम अवसाद के उपचार में मददगार साबित हो सकते हैं.
अनुसंधानकर्ताओं ने जीवन के बाद के चरण में अवसाद का शिकार पाए गए वृद्ध लोगों का पंजीकरण उपचार प्रयोग के लिए किया. यहां किसी को मोबाइल या टेबलेट आधारित उपचार प्रौद्योगिकी ईवीओ उपलब्ध कराया गया और किसी को व्यक्ति आधारित उपचार तकनीक यानी प्रॉब्लम सॉल्विंग थेरेपी उपलब्ध कराई गई.
ईवीओ परियोजना फोन और टेबलेट पर चलती है और इसका इस्तेमाल मूलत: मानसिक स्तर पर फोकस सुधारने के लिए किया जाता है.
नतीजों में पाया गया कि जिस समूह ने ईवीओ का इस्तेमाल किया था, उनमें व्यवहारात्मक उपचार की तुलना में ध्यान केंद्रित करने जैसे कई विशिष्ट लाभ दिखाई दिए. उनके मूड में समान सुधार दिखा.
Source: dailyhunt