
हमारे घरों में आए दिन दूध फटता है, और हम उसे फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं फटा हुआ दूध भी बड़े काम का होता है और अगर आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल करें तो आप इसे पौष्टिक भी बना सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं ऐसे तरीके जिससे आप फटे हुए दूध को भी बना सकते हैं फायदेमंद।
स्मूदी में आप आईसक्रीम की जगह फटा हुआ दूध डाल सकते हैं, इससे आपकी स्मूदी और सॉफ्ट व टेस्टी लगेगी। अगर आप फटे हुए दूध में थोड़ी सी दही डालकर जमाए तो आपकी दही और भी ज्यादा अच्छी बनेगी।
अगर आप घर में सूप बनाते हैं, तो उसमें ये फटा हुआ दूध डाल सकते हैं। केक बनाने में फटे हुए दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है। फटे हुए दूध में ऊबला अंडा मिलाकर खाएं ये आपको बहुत टेस्टी लगेगा।
Source: dailysunstar