मेहंदी हमारे लिए हर तरह से उपय़ोगी है; चाहे वो मांगलिक कार्य के लिए हो या सेहत की बात हो। कहा जाता है कि मेहंदी का रंग जितना काला होता हे उसे उतना ही प्यार मिलता है। और मेहंदी स्वास्थय के लिए भी बेहद लाभदायक होती है। मेहंदी के कई नाम है जैसे मेंदी, नखरंजनी और हीना आदि। मेहंदी अनगिनत खतरनाक बीमारियों का इलाज सरलता से कर देती है और क्योकि ये पूरी तरह से प्राकृतिक है इसलिए इससे किसी तरह का कोई साइडइफैक्ट भी नही होते है। आज हम आपको इसके अचूक फायदो के बारे में बताते हैं
Loading...

Pages: 1 2