Sharing is caring!
आजकल बॉलीवुड के लगभग सभी सितारे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुडे रहते हैं। वे अपने अपडेट सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को देते रहते हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत भले ही फिलहाल फिल्मों में नजर नहीं आ रही लेकिन वह भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुडी रहती हैं। सोमवार को मल्लिका शेरावत ने अपनी एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में मल्लिका शेरावत योगा करती नजर आ रही हैं।

इस तस्वीर के साथ मल्लिका शेरावत ने लिखा कि दिन की शुरूआत पश्चिमोत्तनासन के साथ कीजिए। मल्लिका ने लिखा कि सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप कहीं भी कर सकते हैं। ऑफिस, घर या कहीं और। हैशटैग में योगबाय मल्लिका भी लिखा। गौरतलब है कि मल्लिका शेरावत समय समय पर अपने अपडेट्स अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं। फिलहाल मल्लिका शेरावत का अधिकांश समय अपने विदेशी दोस्त के साथ बीत रहा है।
Source: khaskhabar
पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज शेयर करना मत भूलना!