
आपने घर में आलू वाले समोसे तो कई बार बनाए होंगे लेकिन क्रिमी कॉर्न समोसे शायद ही कभी बनाए हों। क्रिमी कॉर्न समोसे खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं। इस डिश की खासियत ये है कि इसमें आलू का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। आइए आपको बताते हैं कॉर्न समोसे बनाने की विधि…..
Loading...
सामग्री :-
मैदा – 1 कप
मैदा – 1 बडा चम्मच
मक्खन – 1 बडा चम्मच
दूध – 1 कप
बेबी कॉर्न (कटे हुए) – 1/2 कप
शिमला मिर्च लाल,पीली,हरी – 1/2 कप
चीज – 1 बडा चम्मच
तेल – तलने के लिए
नमक स्वादानुसार
Loading...
Pages: 1 2