
ब्रैड और जैली बच्चे बड़े शौक से खाते है. इसलिए आज हम बच्चों के लिए ब्रैड जैली रोल लेकर आए है. यह खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है और इसे बनाना बेहद ही आसान है. यह रोल आप बच्चों को लंच बॉक्स में भी डाल कर दे सकते हैं.
Loading...
सामग्री –
ब्रैड लोफ
5-6 काजू
4-5 बादाम
1/2 कप स्ट्रॉबेरी जैम
6 किसमिस
1 छोटा चम्मच चीनी पाऊडर
विधि-
1-सबसे पहले बादाम और काजू को मिक्सी में अच्छे से पीस लें फिर किसमिस को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें.
Loading...
Pages: 1 2