
मधुमक्खी एवं तितली पृथ्वी पर पाए जाने वाले दो सुंदर कीट हैं। मधुमक्खी एवं तितली कीट परागण की क्रिया में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मधुमक्खियों के सिर पर 5 आंखें होती हैं लेकिन इन सबके बावजूद यह सिर्फ एक मीटर की दूरी तक ही देख सकती हैं। यह कीट फूलों से रस आदि चूसते समय वहां से परागण इसके पैरों पर चिपक जाते हैं तथा जब यह दूसरे पौधों के ऊपर जा कर बैठती हैं तथा जब यह छूट जाते हैं तो इस प्रकार उस पौधे पर फूल-फल आदि आ जाते हैं। इस प्रकार यह छोटा सा कीट हमारे लिए अनेक प्रकार के फलों, सब्जियों तथा अनाज के उत्पादन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है लेकिन दुर्भाग्य से आधुनिक कृषि में बढ़ते कीटनाशकों के प्रयोग से इनकी संया में चिंताजनक गिरावट आई है।