
सामग्रीः-
Loading...
15 लीची
1बड़ा चम्मच नींबू का रस
3 कप पानी
चीनी स्वादानुसार
3 पुदीने की पत्तियां (सजावट के लिए)
विधिः-
सबसे पहले लीची की गुठलियां निकालकर अलग कर दें और लीची को मिक्सी में पीस लें। अब एक बर्तन में पानी, नींबू का रस और चीनी मिलाएं।
चीनी अच्छी तरह घुल जाए तो पानी को छान लें। पानी के इस मिक्चर में पीसी लीची को मिक्स करें। लीची-लेमन ड्रिंक बनकर तैयार हैं। आप इसे ज्यादा ठंडा करने के लिए फ्रिज में भी रख सकती हैं या फिर बर्फ के टुकड़े डालकर सर्व करें।
Loading...
Source: samacharjagat
कृपया इस रेसिपी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!