
गालस्टोन की समस्या ज़्यादा कर के महिलाओ में होती है.पुरूषों में ये समस्या कम पायी जाती है. इससे इन्फेक्शन हो सकता है.इस इन्फेक्शन को एंटीबायोटिक की मदद से दूर किया जा सकता है लेकिन प्राकृतिक उपचार, गालस्टोन को हटाने में मददगार साबित हो सकते हैं.
Loading...
आइये जानते है क्या है गॉल्स्टोन के कारण –
1-भोजन में संतृप्त कैलोरी और रिफाइंड सुगर और कम फाइबर की वजह से गालस्टोन बन जाता है. कई बार वजन की अधिकता या तेजी से वजन में कमी भी इसके बनने का कारण हो सकता है.
2-कुछ तरीके ऐसे होते है जो वजन को एकदम से कम कर देते है जैसे – वजन घटाने की सर्जरी या कम कैलोरी वाली खुराक आदि.
Loading...
Pages: 1 2