
जल चिकित्सा प्राचीन प्राकृतिक चिकित्सा है. यह किसी औषधि से कम नहीं है. जल ही जीवन है आपने सुना ही होगा. जल शरीर को निरोग, स्वस्थ और लंबी उम्र प्रदान करता है. प्राचीन समय में हमारे शरीर में जल चिकित्सा का प्रयोग करते थे. वर्तमान में कम ही लोग जानते है जल चिकित्सा को .
Loading...
आइये आपको बताते हैं जल चिकित्सा के फायदों को जो आपको गंभीर रोगों से बचायेगा.
जलचिकित्सा पद्धति के फायदे-
1-जल सेवन करने से खून तरल व गतिशील बना रहता है.
2-प्रतिदिन शीतल जल से नहाने से काली खांसी से राहत मिलती है.
Loading...
Pages: 1 2